जलौन:बैंक मैनेजर बनकर ओटीपी पूछा, 24 हजार रुपये खाते से निकले
(जीएनएस) उरई /जलौन। मोबाइल पर खुद को इलाहाबाद बैंक का मैनेजर बताने वाले टप्पेबाज ने महिला शिक्षामित्र से ओटीपी नंबर पूछ लिया। इसके बाद महिला के खाते से 24 हजार रुपये उड़ा दिए। शिक्षा मित्र को जब टप्पेबाजी का पता चला तो उनके होश उड़े गए। बैंक जाकर पता किया तो मालूम चला कि कोई फोन ही नहीं किया गया। इसके बाद शिक्षा मित्र ने थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर