जलौन:मंडी शुल्क के विरोध में गल्ला व्यापारियों ने बंद रखीं दुकाने
( जीएनएस) उरई/जलौन। गल्ला मंडी परिसर में किसानों का माल खरीदने पर ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क लेने के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में बुंदेलखंड गल्ला व्यापार संगठन के आह्वान पर जिले भर की गल्ला मंडियां शनिवार को बंद रहीं। संगठन के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने कहा कि गल्ला मंडी बंद रहने से पांच से छह करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। बुंदेलखंड गल्ला व्यापार संगठन के