जलौन:मंदिर से बेशकीमती मूर्तियां चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
(जीएनएस) उरई /जलौन। यूपी में जालौन जिले के रामपुरा में टीहर गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर से राधा कृष्ण की दो कीमती मूर्तियां और दो मुकुट चोरी हो गए। पुजारी गोपाल ने इस संबंध में तहरीर दी है। 10 दिन पहले सिरसक्लार मंदिर से भी राम सीता की मूर्ति चोरी हुई थी जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। मंदिर में 1984 में अष्टधातु की मूर्तियां थीं। उस दौरान