जलौन:यूपी बोर्ड परीक्षा- परीक्षार्थी घटे, केंद्र बढ़े
जलौन । यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या में तो गिरावट आई है लेकिन परीक्षा केंद्र लगातार बढ़ गए है। पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2018 में 63 केंद्रों पर 50629 परीक्षार्थी थे। जबकि 2019 में 65 केंद्रों पर 47627 परीक्षार्थी थे। इस बार परीक्षा केंद्र तो बढ़कर 68 हो गए है लेकिन परीक्षार्थी की संख्या करीब पांच हजार कम होकर 42382 रह गई है।