जलौन:व्यापारी नेता की दुकान में मिला नकली पान मसाला
(जीएनएस) उरई जलौन। खाद्य विभाग की टीम ने कदौरा में व्यापारी नेता रवि शिवहरे की दुकान में छापा मारकर भारी मात्रा में नामचीन कंपनी का डुप्लीकेट पान मसाला बरामद किया है। टीम ने बरामद पान मसाला के नमूने लेने के बाद करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का माल सीज कर लिया। इस दौरान व्यापारी नेता ने कार्रवाई में व्यवधान डालने का प्रयास किया, तो खाद्य विभाग के अफसरों ने पुलिस