जलौन:सप्लाई का पानी छोड़, हैंडपंप के सहारे बाशिंदे
(जीएनएस) उरई जलौन। समूचे कोंच में पिछले काफी समय से प्रदूषित जलापूर्ति की जा रही है। जिसका कारण जगह जगह से लीकेज पाइप लाइनें हैं। कहीं कहीं पर लीकेज पाइप लाइनें सालों पुरानी क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों से मिली हुई है, जिससे घरों में प्रदूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। इलाकाई लोगों का कहना है कि कभी भी कस्बे में संक्रामक बीमारियां पांव पसार सकती हैं। कई बार अधिकारियों से इस