जलौन:समितियों में खाद नहीं, भटक रहे किसान
(जीएनएस) उरई/ जलौन। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि ग्राम समितियों में खाद न मिलने से किसानों को प्राइवेट दुकानों से अतिरिक्त दामों में यूरिया खरीदनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि गेंहूं की फसल के लिए इस वक्त खाद की आवश्यकता है। ऐसे में कई समितियां भी यूरिया की बोरियों से खाली है।