जलौन-भतीजी की शादी में चाचा का बरातियों से हुआ विवाद, कुएं में कूदकर दी जान
उरई/जलौन। यूपी के जालौन जिले में रिश्ते में भतीजी की शादी में गए चाचा का बरातियों से विवाद हो गया। जिसके बाद चाचा ने कुएं में कूदकर जान दे दी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना रामपुरा थाने के उमरी कस्बे की है। ऊमरी चैकी अंतर्गत मुहल्ला कंजौसा में सोमवार को संतोष दोहरे की बेटी रंजना की शादी आशीष पुत्र मनीराम दोहरे निवासी लोना के साथ