जल्द से जल्द चुनाव हो जम्मु-कश्मिर में
जम्मु-कश्मीर फिर एक बार राज्यपाल शासन के तहत आ गया है। पीडीपी और बीजेपी की सरकार 3 साल चली लेकिन कीसी को रास न आया। आखिर दोनो अलग हो गये और कश्मिर की हसीन वादीयो में फिर एक बार राज्यपाल का हुक्म चलेगा। कश्मिर के लिये ये कोइ नयी बात नही। इससे पहले भी कइ बार कश्मिरमें राज्यपाल का शासन या जिसे राष्ट्रपति शासन भी कहा जाय वह लग चुका