जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खलेसर तलाब में किया गया श्रमदान
उमरिया । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित खलेसर तालाब में श्रमदान करके साफ सफाई की गई । इस अवसर पर नपा उमरिया उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद अशोक गौटिया, पार्षद नासीर अंसारी, पार्षद संजय पांडेय, पार्षद राजू कोल, पार्षद राजेंद्र कोल, मुकेश सिंह,मंगल सिंह नारायण दुबे, स्वच्छता निरीक्षक, देव कुमार गुप्ता उपयंत्री, अखिलेश सिंह, प्रशांत विश्वकर्मा, संतोष केवट, निशांत मिश्रा सहित जन समूह ने खलेसर तलाब में