जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत भौतरा में किया गया बोरी बंधान
उमरिया । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत भौतरा के अहिरबुढा नाला में जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नाला से कचरा निकाला गया साथ ही जल संरक्षण हेतु जल को रोकने हेतु बोरी बंधान कर श्रमदान किया गया । श्रमदान में ग्राम पंचायत भौतरा सरपंच लाल बहादुर सिंह,सचिव चमन सिंह ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से ध्यान