जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत युवा टीम ने ग्राम पंचायत गिंजरी में आयोजित की जन चौपाल
उमरिया–जल संसाधन दिवस के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत गिंजरी में जल संरक्षण जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाई गई। युवा टीम उमरिया के सदस्य पानी के महत्व को जन-जन तक समझाने के लिए जल चौपाल का आयोजन कर रहे हैं.जिसके लिए कभी