जल संरक्षण में आत्मीय भागीदारी के आह्वान के साथ माहेश्वरी की पदयात्रा शुरू
(जी.एन.एस) ता 06 राजसमंद उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी द्वारा जनसंरक्षण के लिए ली गई मन्नत और प्रभु की कृपा से राजसमंद झील के भरने और छलकने के सुकून तथा द्वारिकाधीश से चारभुजाजी पदयात्रा के ऎतिहासिक एवं अपूर्व आयोजन की सभी ने प्रशंसा की है और राजस्थान में जल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे बहुआयामी प्रयासों में समर्पित भागीदारी का आह्वान जन-जन से किया है। वक्ताओं ने