जहाँ भी देखों जय श्री राम….जय श्री राम…., अब ओटीटी पर भी देखने को मिलेंगी पौराणिक कहानियां
(GNS),03 पौराणिक कहानियों ने टीवी इंडस्ट्री को दर्शकों के प्यार के साथ खूब टीआरपी दी है. आज भी दर्शक लगभग 3 दशक पहले ऑन एयर हुई रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत को टीवी पर देखना पसंद करते हैं. साल 2024 पूरे भारतवर्ष के लिए बेहद खास है, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के ‘राम मंदिर’ में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसके बाद वो राम