जागरूकता ही है साइबर क्राइम से बचने का सबसे बड़ा हथियार -टी आई मुकेश मार्शकोले
उमरिया। साइबर जागरूकता अभियान अंतर्गत पुलिस थाना मानपुर के थाना प्रभारी मुकेश मार्सकोले द्वारा आम जनमानस को साइबरजागरूकता समझाने बस स्टैंड मानपुर में नुक्कड़ नाटक,सभा,का आयोजन कर हो रहे साइबर अपराध से बचने के आवश्यक सुझाव दिए गए। साइबर जागरूकता समझाने थाना मानपुर से थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले, उनि अभिलाष सिंह, सउनि रामसेवक पटेल, प्र.आर आकाशदास, प्रआर विकास मिश्रा, आर.राजेंद्र साहू आर सचिन पाटीदार, आर विशाल जाटव के द्वारा