जागा केडीए, अवैध मौरंग मंडी पर चला बुलडोजर
(जी.एन.एस.) ता. 14, कानपुर। पनकी के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में वर्षों से चल रही अवैध मौरंग मंडी को हटाने के लिए केडीए की टीम शुक्रवार दोपहर पुलिस के साथ मौरंग मंडी पहुंची। यह देख मौरंग व्यापारी अपनी आढ़त को छोड़कर वहां से निकल गए। टीम ने मौरंग व्यापारियों की आढ़तों पर बुलडोजर चलवा कर उनकी दुकानों को गिरा दिया। केडीए ने ट्रांसपोर्टरों की समस्या व शहर के अंदर ट्रकों की