जाट रेजिमेंट ने मनाया 222वां स्थापना दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
(जी.एन.एस) ता 19 बरेली। जाट रेजीमेंट के 222वें स्थापना दिवस और 17 वें रीयूनियन समारोह में रविवार को कर्नल ऑफ जाट रेजीमेंट लेफ्टिनेंट जनरल सतेंद्र कुमार पहुंचे। उन्होंने जाट वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न युद्ध के दौरान शहीद हुए जाट रेजीमेंट के सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास इन्हीं शहीदों और पूर्व सैनिकों की बदौलत है। उन्होंने बख्शी परेड ग्राउंड पर हुए विशेष सैनिक