जाति समुदाय से संबंधित नहीं होने के कारण केरल उच्च न्यायालय ने माकपा विधायक ए. राजा को अयोग्य घोषित कर दिया
(जी.एन.एस) ता.22 कोच्चि केरल उच्च न्यायालय ने माकपा विधायक ए. राजा को अयोग्य घोषित कर दिया। जांच में यह पाया गया कि वह अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित नहीं हैं, जिसके लिए इडुक्की के पहाड़ी जिले में देवीकुलम विधानसभा क्षेत्र आरक्षित है। राजा के खिलाफ मामला कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार डी. कुमार ने दायर किया था। कुमार अप्रैल 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में राजा से 7,848 वोटों