जान जोखिम में डाल स्कूल जाने को मजबूर हैं छात्र
(जी.एन.एस) ता 10 उत्तरकाशी आपदा के बाद से भटवाड़ी ब्लॉक के कई गावों की तस्वीर नहीं बदल सकी। यहां आज भी गदेरे (बरसाती नदी) को पार करने के लिए स्कूली बच्चों को जान को जोखिम में डालना पड़ रहा है। त्र के सात गांवों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्याएं बयां की। उन्होंने बताया कि गंजोली, भंकोली, सेकू, नौगांव, डासडा, दंदालका और अगोड़ा गांव के ग्रामीण बीते चार