जापान ओपन: जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणीत, सिंधु हुई बाहर
(जी.एन.एस) ता. 26तोक्यो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत शुक्रवार को यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली लेकिन स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को स्थानीय खिलाड़ी अकाने यामागुची के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। प्रणीत ने क्वॉर्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो पर सीधे गेमों में जीत दर्ज की। प्रणीत ने सीधे गेमों में सुगियार्तो को 36 मिनट चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से हराया।