जापान ओपन में इन खिलाड़ियों ने लहराया झंडा, श्रीकांत ने जीत के साथ की शुरुआत
(जी.एन.एस) ता 20 टोक्यो भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी ने जीत के साथ जापान ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट की शुरुआत की। श्रीकांत ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में तियान हुवेई के रूप में चीन की बाधा पार करते हुए अगले दौर में कदम रख लिया है।