जालंधर में कोरोना विस्फोट; पहली बार एक साथ मिले 238 लोग संक्रमित, 3 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 19जालंधरकोरोना वायरस को लेकर लोगों की लापरवाहियां अब भारी पड़नी शुरू हो गई है। शहर के कई इलाके कोरोना की चपेट में हैं। बुधवार को जिले में पहली बार 238 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 3 की कोरोना से मौत हो गई। मरने वालों में एक की पहचान निज़ातम नगर के रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुई, जिसने इलाज दौरान आज दम तोड़ दिया। इससे