जालंधर से RDX और AK 47 सहित पकड़े कश्मीरी युवक कोर्ट में पेश
(जी.एन.एस) ता. 24 मोहाली जालंधर के एक इंजीनियरिंग कालेज में एक किलो आर.डी.एक्स., ए.के. 47 व अन्य असले सहित पकड़े गए कश्मीरी युवकों के मामले में एन.आई.ए. ने वीरवार को 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इस मामले में यूनिवर्सल कालेज लालड़ू के डायरैक्टर ने भी गवाही दी। मामले में नामजद आरोपी सोहेल भट्ट इस कालेज में पढ़ाई कर रहा था। बचाव पक्ष के वकील ने इस पर कोई