जालौन:आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की मदद से लोगों की सेहत पर नजर
——@कोरोना से जंग में ग्राम प्रधान आये संग——–प्रवासी कामगारों के साथ ग्रामीणों को सुरक्षित रखना भी जिम्मेदारी–———–भोजन की व्यवस्था के साथ ही आश्रय स्थलों पर लोगों को कर रहे जागरूकजालौनए 07 अप्रैल 2020कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के साथ ही उनके रोजाना के कार्यों में विशेष सतर्कता बरतने के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी इस वक्त ग्राम प्रधानों के कंधे पर है। इसके साथ ही दूसरे