जालौन:टप्पेबाजों ने युवक के बैग से उड़ाए 40 हजार
(जीएनएस) उरई/ जालौन। बैंक से रुपये निकालकर बाजार में खरीदारी कर रहे युवक के थैले से टप्पेबाजों ने 40 हजार रुपये पार कर दिए। उसने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीरेदी। पुलिस ने बाजार में टप्पेबाजों की तलाश की पर सफलता नहीं मिली।कुठौंद थाना क्षेत्र के करहिया गांव निवासी संतोष पुत्र माता प्रसाद 12 बजे कुठौंद स्थित एसबीआई शाखा से 40 हजार रुपये निकालकर बाजार से दीवाली पर सामान की