जालौन:तिलक में उपहार स्वरूप आए सात लाख रुपये गायब
( जीएनएस) उरई /जालौन। तिलक में उपहार स्वरूप आए सात लाख रुपये उत्सव गृह से गायब हो गए। पीड़ित पक्ष ने रुपये गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम गधेला निवासी रामजी पुत्र देवेंद्र सिंह के यहां तिलक का कार्यक्रम गेस्ट हाउस में चल रहा था। तिलक में उपहार स्वरूप सात लाख रुपये आए थे। रुपये