जालौन:नगर पालिका के लिपिक समेत आठ कोरोना पॉजिटिव
(जीएनएस) उरई/जालौन। कालपी नगर पालिका के लिपिक समेत आठ और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बुधवार को आए संक्रमितों में एक उरई और एक कालपी तहसील का संक्रमित शामिल है, जबकि छह संक्रमित कोंच तहसील के कस्बे और ग्रामीण इलाकों से हैं। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 155 हो गई है। इनमें ठीक हुए 79, एक्टिव 79 और मौतें 7 हो गई है। जिलाधिकारी डॉ