जालौन:बिना प्रशिक्षण के न खोलें अस्पताल या जांच केंद्र, होगी कार्रवाई
—-संक्रमण रोकने के संस्थानों में करें पुख्ता इंतजामजीएनएस संवादतादा जालौन,उरई (जालौन) निजी अस्पतालों को खोलने की अनुमति शासन से भले ही मिल चुकी है लेकिन अस्पताल और जांच केंद्र संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने संस्थान में संक्रमण रोकने के पर्याप्त उपाय सुनिश्चित करें। इसके लिए पहले सीएमओ आफिस में होने वाली संक्रमण नियंत्रण की ट्रेनिंग लेनी होगी और उसके बाद बताए गए उपाय का पालन करना