जालौन:भाकपा माले ने डीएम से बंदी की मौत की जांच व मुआवजे की मांग की
(जीएनएस) उरई/ जालौन। भाकपा माले ने जेल में हुई बबलू की मौत पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया किया। जिला जेल में बंद बबलू को हत्या के मामले में झूठा फंसाकर जेल भेजा गया था। न्यायिक हिरासत में लंबे समय से निरुद्ध था। न्यायालय द्वारा कोई सजा या दंड नहीं दिया गया है। जेल प्रशासन ने उसे जेल में जबरन शारीरिक कार्य कराया। जिसके चलते वह बीमार हुआ और