जालौन:मुनीम से रुपयों भरा बैग ले उड़े बदमाश
जी एन एस संवाददाता शशि शेखर दुबे जालौन। जिले के माधोगढ कोतवाली इलाके में वसूली कर बस से उरई जा रहे दया एंड कम्पनी उरई के मुनीम का नोटो का भरा बैग टप्पेवाज ले उडे़। मुनीम ने टप्पेवाजों का पीछा किया। टप्पेवाज सफेद रंग की टीवीएस मोटर साइकिल से भाग गए। मुनीम ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। कोतवाल जेपी पाल का कहना है कि तहरीर आ गई है