जालौन:विशेष अभियान में 12138 लाभार्थियों को मिला आयुष्मान का उपहार
आयुष्मान कार्ड बनाने में कदौरा विकासखण्ड सबसे आगे– डा. आशीष जालौन-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में जनपद के 12138 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए। शासन के निर्देश पर 10 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पूरे प्रदेश समेत जनपद जालौन में भी विशेष अभियान चलाया गया। जनपद में योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े के पहले 10 मार्च से 24 मार्च तक चले अभियान में 15 दिनों में जनपद जालौन में कुल 8766 लाभार्थियों के कार्ड बनाये