जालौन: अहमदाबाद से यात्रियों को लाने वाले दोनों ट्रक सीज
——-सात लोगों को पहुचाया क्वारंटीन सेंटर, चार के लिये सैम्पुल (जी एन एस संवाददाता) जालौन।कालपी (जालौन) अहमदाबाद से कालपी नगर लौटेने वाले सात व्यक्तियों की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।प्रशासन ने सभी सात लोगों को नजदीक के कुंवारटीन सेंटर मे 14 दिनों के लिये पहुंचा दिया गया।सातों व्यक्तियो को भरकर लाने वाले ट्रको का चालान काट कर सीज कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला राजघाट में मंगलवार की शाम 4