जालौन में मेडिकल कालेज के छात्रों का उत्पात, फायरिंग व तोडफ़ोड़
(जी.एन.एस) ता 09 जालौन आमतौर पर शालीन माने जाने वाले मेडिकल छात्रों ने कल जालौन के उरई में इसी उलटी तस्वीर पेश कर दी। देर रात खाना खाकर लौट रहे मेडिकल कालेज के छात्रों ने भयंकर उत्पात किया। मामला गाड़ी को ओवरटेक करने का था। हथियारों से लैस मेडिकल छात्रों ने सड़क पर कहर बरपा दिया। इस दौरान फायरिंग और पुलिस चौकी में तोडफ़ोड़ भी की गई। जालौन के उरई