जालौन:22 करोड़ की सड़क में जल संस्थान ने बिना अनुमति कर दिए गड्ढे
(जीएनएस) उरई/जालौन। करोड़ों की लागत से तैयार हुई नगर की सड़कों को जल संस्थान द्वारा नगर पालिका की अनुमति के बिना ही खोद दिया। जल संस्थान की इस कार्यशैली से नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं ईओ डीडी सिंह ने कहा है कि बिना अनुमति से खोदी जा रही सड़क की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।