‘जिद्दी दिल माने ना’ का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं गुलफाम खान
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई ‘लाडो 2’, ‘नामकरण’ और ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’ जैसे लोकप्रिय शो में काम कर चुकीं अभिनेत्री गुलफाम खान अपने आगामी शो ‘जिद्दी दिल माने ना’ का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। अपनी उत्तेजना के पीछे का कारण साझा करते हुए, वह कहती हैं , “मैं लंबे समय तक कभी भी ऑफ-स्क्रीन नहीं रही, लेकिन महामारी की स्थिति को देखते हुए मैं जानबूझकर कोई शो नहीं ले