जिन्दा कौम अपने पैर पर खड़ी होती है-मौ० अकील अब्बास
‘‘बुराई का जवाब अच्छाई से दो ताकि दुश्मन भी दोस्त बन जाये ‘‘ ‘‘अगर चाहते हो तुम्हारी बात मानी जाये तो अच्छे अमल करके दिखाओ‘‘ बाराबंकी। जिन्दा कौम अपने पैर पर खड़ी होती है यह बात अहमद रजा द्वारा आयोजित अशरे की पांच रोजा मजलिस की चौथी मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना गुलाम अस्करी हाल में आली जनाब अकील अब्बास मारूफी ने कहा । उन्होंने यह भी कहा-‘‘बुराई का