जिम में घुसे चोर ले गए डंबल समेत एक लाख का सामान
(जी.एन.एस) ता.19 धनबाद पांडरपाला में काली मंदिर के पास संचालित अपोलो फिटनेस जिम में बुधवार की रात घुसे चोरों ने एक लाख का सामान उड़ा लिया। घटना को लेकर जिम संचालक ने धनबाद थाने में शिकायत की है। भुक्तभोगी संचालक विमल कुमार यादव ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पिछले सप्ताह से जहानाबाद में है। बताया कि अपने दो स्टाफ विक्की कुमार और उपेंद्र