जिलाधिकारी महोदय खीरी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की अध्यक्षता में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन ।
(GNS),24 माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय खीरी, महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खीरी पर उपस्थित रहकर “थाना समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए