जिला जेल उमरिया में बंदियो ने गंगा जल से स्नान कर भाव अर्जित कर क्षमा याचना मांग कर किया पुण्य अर्जित
उमरिया । जेल अधीक्षक डी के सारस ने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज से गंगाजल लाकर बंदियो को भाव प्रदान करते हुए मन चंगा तो कठौती में गंगा कहावत को चरितार्थ करते हुए उनके स्नान कुण्ड मे गंगा जल प्रवाहित कर समस्त पुरूश एवं महिला बंदियो ने स्नान किया और अपराध नही करने का संकल्प लिया ।