जिला जेल उमरिया में रंगोत्सव पर्व होली के अवसर पर हार्ट फुल नेस का ध्यान एवं काव्य पाठ सम्पन्न
उमरिया ।जिला जेल अधीक्षक डी.के.सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में रंगोत्सव पर्व होली के अवसर पर हार्ट फुल नेस का ध्यान देवेन्द्र प्रजापति, विनायक जी एवं प्रणाली पिसे द्वारा कराया गया | होली का त्यौहार मनाते हुए कवि शारिब पूर्वांचली ने होली एवं रमज़ान की शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर उप अधीक्षक माखन सिंह मार्को एवं डयूटीरत मुख्य प्रहरी तथा अधिकारी / कर्मचारी के पूर्ण सहयोग से