जिला जेल में भजन गीतों का आयोजन संपन्न
उमरिया । संगीत सम्राट तानसेन, पद्मविभूषण ज़ाकिर हुसैन एवं पद्मश्री जोधईया बाई बैगा की स्मृति में जिला जेल उमरिया के प्रांगण में भजन एवं गीतों का आयोजन संपन्न हुआ । गायक पंडित राकेश कुमार उरमलिया उमरिया एवं तबलावादक दीपक सिंह ठाकुर बालाघाट ने गणेश वंदना ” ज्ञान उजागर गुण के सागर, आज मनाऊं तुम्हीं गणेश….।” से कार्यक्रम की शुरुवात के साथ हनुमान वंदना “हे दुःख भजन मारुति नंदन सुन लो