जिला जेल में संगीतमय कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि जेल में बंदियों को अनुशासन में रहकर जेल नियम का पालन करने तथा मन में सकारात्मक एवं अच्छे विचार रखने के लिए संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था की संचालिका मधु कामिनी, अंकुश पटेल, विकास एवं मोनिका, निर्मला पटेल, संगीता, पूनम, कुसुम साकेत ने गीतों, भजनों की प्रस्तुति दी। उनके व्दारा अपराध की सजा भुगतते हुए आगें के