जिले भर में किया जा रहा भूमि स्वामी आधार ई-केवायसी का कार्य
उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन जिले भर में भूमि स्वामी आधार ई केवायसी का कार्य किया जा रहा है । ग्राम इंदवार, ग्राम कोटरी, ग्राम पंचायत रायपुर, ग्राम झलवार, ग्राम डोंगरी टोला, ग्राम मुगवानी, ग्राम भोलगढ़, ग्राम पंचायत मोहरोई, ग्राम पंचायत समर कोइनी में ई के वाय सी कार्य किया गया।