जिले में कायम रहे अमन-चैन,डीएम ने किया पाँच को जिला बदर गुण्डा ऐक्ट के तहत
सोनभद्र । शान्ति व्यवस्था बनी रहे , जिले में कायम रहे अमन-चैन , इन बातों और मुद्दों पर बनी है निगाह जिले के आला अफसरों की। जिला मजिस्ट्रेट ने इसके मद्देनजर जिले के पांच अवांछनीय तत्वों के खिलाफ गुण्डा ऐक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने जिले के थाना-बभनी