जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध
उमरिया- उप संचालक कृषि ने बताया कि उमरिया जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि होल सेलर में विपणन संघ डी एम ओ में यूरिया 1343.660 मीट्रिक टन, डी ए पी 454.350 मीट्रिक टन, पोटाश 39.350 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 718.650 मीट्रिक टन, एन पी के 106.600 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। निजी में यूरिया 741.540 मीट्रिक टन, डी ए पी 35.00 मीट्रिक टन, पोटाश 5 मीट्रिक