जिले में पेयजल समस्या समाधान के निमित्त मण्डलायुक्त के की बैठक
सोनभद्र । पहाड़ी जनपद सोनभद्र में समस्या जलस्तर की बुन्देलखण्ड जैसी ही रहती है प्राचीन काल से। इसपर ब्रिटिश हुकमत ने सर्वेक्षण के बाद सन 1937 में निर्गत किया था कि बुन्देलखण्ड और मीरजापुर का दक्षिणी भूभाग में जलस्तर को लेकर एक जैसी तारतम्यता साम्यता है। वर्तमान का सोनभद्रा जिला मीरजापुर जनपद का ही दक्षिणी भूभाग है जो मीरजापुर से सन 1989 में पृथक हो कर सोनभद्र के नाम से