जिले में 1176 किसानों से 68823.38 क्विटल धान की हुई खरीदी, 12889 किसानो ने कराई स्लॉट की बुकिंग
उमरिया । जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में 38 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 1176 किसानों से 688223.38 क्विटल धान की खरीदी की गई है । अब तक 12889 किसानों ने स्लॉट की बुकिंग कराई है । उन्होने बताया कि जिले में संचालित समस्त धान उपार्जन केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार पंजीकृत एवं स्लॉट बुकिंग किसानों से समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता एफ ए क्यूल धान