जिले में 8891 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए कराया पंजीयन
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि जिले में गेहूं विक्रय के लिए 8891 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है , जिसमें मानपुर तहसील में 5585 किसानों ने, चंदिया तहसील में 1145 किसानों ने, बिलासपुर तहसील में 785 किसानों ने, करकेली तहसील में 326 किसानों ने, नौरोजाबाद में 336 किसानों ने, पाली तहसील में 276 किसानों ने तथा बांधवगढ तहसील में 338 किसानों ने अपना पंजीयन कराया