जिस गुत्थी को सुलझाने पर मिला नोबल, उस पर रविवि में भी हुई कई रिसर्च
(जी.एन.एस) ता 04 रायपुर जिस नोबल पुरस्कार से दुनियाभर में अमेरिकन वैज्ञानिक अपना स्तंभ गाड़ चुके हैं, उसी थीम पर पं. रविशंकर शुक्ल विवि में पिछले 1986 से रिसर्च हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस साल तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों में जेफ्री सी हॉल, माइकल रोसबाश और माइकल डब्ल्यू यंग को जैविकीय घड़ी (बायोलॉजिकल क्लॉक) पर नोबल पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। इन तीनों ने एक ऐसे मैकेनिज्म