जिस शहर से गुजरें रथ भव्य स्वागत करें: केशव प्रसाद
जीएनएस,ता 14फरवरी लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर सियासत फिर से शुरू हो गयी है। मंगलवार को अयोध्या से रवाना हुई श्रीराम राज्य रथयात्रा को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रयाद मौर्य ने कहा कि रथयात्रा जिस भी शहर में जाए, लोगों को उसका स्वागत करना चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, रामराज्य रथ